सुप्रीम कोर्ट पहुंचे उद्धव ने स्पीकर के फैसले को दिया चैलेंज- मांगा न्याय

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे उद्धव ने स्पीकर के फैसले को दिया चैलेंज- मांगा न्याय
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर द्वारा असली शिवसेना के मामले को लेकर सुनाए गए फैसले को उद्धव ठाकरे द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज देते हुए एक अर्जी दाखिल की गई है। जिसमें उद्धव गुट की ओर से स्पीकर के उस फैसले पर आपत्ति जताई गई है जिसमें कहा गया है कि एकनाथ शिंदे गुट के पास विधायकों की संख्या अधिक है इसलिए एकनाथ शिंदे ही शिवसेना के असली नेता है।

सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाला गुट ही असली शिवसेना है। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर द्वारा बीते दिनों दिए गए इस फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर एक अर्जी दाखिल की है।

उद्धव गुट की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर के उस फैसले पर गहरी आपत्ति जताई गई है जिसमें स्पीकर ने कहा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के पास विधायकों की संख्या अधिक है। इसके अलावा शिवसेना के संविधान में संगठन का जो ढांचा तैयार किया गया है उसके मुताबिक भी एकनाथ शिंदे ही शिवसेना के नेता है।

Next Story
epmty
epmty
Top