ट्विटर नेता मायावती ने उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा- बोली कब होगी..
लखनऊ। अभी तक ट्विटर के माध्यम से अपनी राजनीति को आगे बढ़ा रही बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने जातीय जनगणना को लेकर दिए अपने बयान में कहा है कि अब सभी की निगाहें यूपी पर टिकी हुई है, यहां पर जातीय जनगणना कब आरंभ होगी? बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए फिलहाल ट्वीटर नेता बनी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि जातीय जनगणना का मुद्दा सामाजिक न्याय से जुड़ा हुआ है। गरीबों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए जातीय जनगणना कराया जाना जरूरी है।
बसपा मुखिया ने कहा है कि जातीय जनगणना को लेकर अब सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई है। पता नहीं यहां पर जातीय जनगणना शुरू करने की प्रक्रिया कब आरंभ होगी? उन्होंने आशंका जताई है कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जातीय जनगणना के लिए तैयार नहीं लगती है। शायद उसका मूड बदल गया है। केंद्र स्तर से जातीय जनगणना की मांग उठाते हुए मायावती ने कहा है कि जातीय जनगणना कराने का मुद्दा सामाजिक है और मंडल आयोग की सिफारिश राजनीतिक थी। जातीय जनगणना का मुद्दा सामाजिक न्याय से जुड़ा हुआ है। गरीबों को मुख्य धारा में लाने के लिए जातीय जनगणना कराया जाना जरूरी है।