हाहाकारी हार से परेशान कांग्रेस ने फिर बोतल से निकाला ईवीएम जिन्न
नई दिल्ली। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली हाहाकारी हार से बुरी तरह से परेशान कांग्रेस ने जनादेश को स्वीकार करने के बजाय बोतल में बंद पड़े ईवीएम के जिन्न को बाहर निकालते हुए कहा है कि ऐसा नहीं हो सकता है कि जमीन पर जनता की मंशा अलग है और जब चुनाव परिणाम शुरू होते हैं तो ईवीएम कुछ अलग ही राग अलापती है। इसलिए ईवीएम पर चिंतन करने की जरूरत है।
रविवार को भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच शुरू हुई मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के परिणामों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हटाने और उसके ऊपर मंथन करने की जरूरत है।
अंशु अवस्थी ने कहा है कि हम पहले ही बार-बार इस बात को कह रहे थे कि इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन पर चिंतन करने की जरूरत है। सभी राजनीतिक दल चुनाव आयोग से सवाल उठा चुके हैं कि इस देश के लोकतंत्र में लोगों का भरोसा बना रहे इसलिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हटाने और मंथन करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा है कि ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि जमीन पर जनता की मंशा अलग है और जब चुनाव परिणाम शुरू होते हैं तो इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन कुछ अलग ही राग अलापने लगती है। इसलिए एवं पर चिंतन करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता पहले भी कई मर्तबा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खिलाफ कई दलों की ओर से चुनाव आयोग का भी दरवाजा खटखटाया जा चुका है। 2 महीने पहले ही कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के बजाय वैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने की डिमांड की थी।