निकली तिरंगा बाइक रैली, विपक्षी सांसद नहीं हुए शामिल
नई दिल्ली। दिल्ली में सांसदों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लाल किला से तिरंगा बाइक रैली को रवाना किया। ये आयोजन संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया गया है लेकिन सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी का कहना है कि एक भी विपक्षी सांसद रैली में शामिल नहीं हुआ। देश आजादी की पचहत्तरवीं सालगिरह मना रहा है। इस मौके पर ये खास आयोजन किया गया है। इस बीच पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी से अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा लगाने का आग्रह किया है लेकिन इस यात्रा में विपक्ष के सांसद शामिल नहीं हुए तो नया विवाद खड़ा हो गया है। मेघवाल का कहना है कि विपक्ष को निमंत्रण दिया गया था।
बीते मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा था कि यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है, ना कि भाजपा की ओर से। उन्होंने सभी दलों के सांसदों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया और उन्हें सुबह साढ़े आठ बजे लाल किला पहुंचने को कहा था। संसदीय दल की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर नौ अगस्त से 15 अगस्त के बीच आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने ''हर घर तिरंगा'' अभियान पर खासा जोर दिया और भाजपा सांसदों से अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में लोगों को इससे जोड़ने का आग्रह किया।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की 'डिस्प्ले' तस्वीर पर मंगलवार को 'तिरंगा' लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया