मंत्री कपिल की श्रद्धांजलि - पुल का नाम होगा शहीद प्रशांत शर्मा ब्रिज

मंत्री कपिल की श्रद्धांजलि - पुल का नाम होगा शहीद प्रशांत शर्मा ब्रिज

लखनऊ। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की मांग पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शामली रोड पर्दाफाश पुल का नाम 'शहीद प्रशांत शर्मा ब्रिज' रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की।

गौरतलब है कि 28 अगस्त 2020 को मुजफ्फरनगर स्थित बुढाना मोड निवासी प्रशांत शर्मा पुत्र शीशपाल शर्मा (सेना से रिटायर्ड सूबेदार) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से हुई मुठभेड में शहीद हो गये थे।शहीद प्रशांत शर्मा वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुए थे और करीब छह माह पूर्व उनकी ड्यूटी पुलवामा में लगी थी।


सदर विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में उप मुख्यमंत्री व मंत्री लोक निर्माण विभाग केशव प्रसाद मौर्य से भेंट कर जनपद के शामली रोड पर्दाफाश पुल का नामकरण शहीद प्रशांत शर्मा के नाम पर कराये जाने की मांग की जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तुरन्त अपनी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आतंकियों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च देश पर न्यौछावर करने वाले वीर जवान शहीद प्रशान्त शर्मा की स्मृति में इस नवनिर्मित पुल का नामकरण शहीद प्रशांत के नाम पर करने से उनके शौर्य और वीरता से आने वाली युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा और नई दिशा मिलेगी।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल की मांग पर पर्दाफाश पुल का नाम 'शहीद प्रशांत शर्मा ब्रिज' रखे जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि पूरे देश व प्रदेश को पुलवामा में कायरना आतंकी हमले के चलते शहीद हुए जनपद के इस लाल पर गर्व है।

Next Story
epmty
epmty
Top