मंत्री बनने को जादू टोने एवं पूजा पाठ का सहारा-बजरंगबली से आस
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान जीत की कामना करने वाले बीजेपी कैंडिडेटों को कामयाबी मिलने के बाद अब उनके भीतर मंत्री बनने की इच्छा प्रबल हो गई है जिसके चलते अब पूजा पाठ एवं यज्ञ अनुष्ठान का सहारा लिया जा रहा है। दूसरी बार लगातार जीते विधायक मंत्री बनने के लिए बजरंगबली की शरण में पहुंच गए हैं।
प्रयागराज मंडल की कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर एवं प्रयागराज विधानसभा सीट पर एक मात्र ब्राह्मण चेहरा इस बार इलाहाबाद शहर उत्तरी से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल कर हर्षवर्धन बाजपेई विधानसभा में पहुंचे हैं। लगातार दूसरी बार विधायक बनने के बाद अब हर्षवर्धन बाजपेई मंत्री बनने की इच्छा लेकर हनुमान जी की शरण में पहुंच गए हैं। एमएलए को मंत्री बनाने के लिए समर्थकों की ओर से सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया गया है। समर्थकों को उम्मीद है कि सुंदरकांड के पाठ उनके विधायक इस बार मंत्री बन जाएंगे।
उप राज्यपाल डॉ राजेंद्र बाजपेई की बहू एवं शहर उत्तरी से नवनिर्वाचित विधायक हर्षवर्धन बाजपेई की मां डॉ रंजना बाजपेई ने बताया है कि उनके बेटे की ओर से इलाके में पिछले 5 साल से सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है। टिकट के लिए समर्थकों की ओर से पहले सुंदरकांड का पाठ जब गीता निकेतन मंदिर में किया जा रहा था तो उस समय टिकट मिलने की सूचना मिली थी।
भाजपा के इलाहाबाद शहर उत्तरी के प्रत्याशी रहे इंजीनियर हर्षवर्धन वाजपई इस बार 55 हजार से अधिक वोटों से जीते हैं उनके समर्थकों की मंशा है कि लगातार दूसरी बार विधायक बने उनके एमएलए इस बार मंत्री पद हासिल करें।