दो मई के बाद TMC के गुंडों की खैर नहीं: योगी

दो मई के बाद TMC के गुंडों की खैर नहीं: योगी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड प्रचारक की भूमिका में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को कहा कि घुसपैठियों के मददगार तृणमूल कांग्रेस के गुंडे दो मई के बाद जान की भीख मागेंगे।

मालदा में भाजपा की पहली बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुये योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि दो मई के बाद बंगाल में टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे। भाजपा सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर बंगाल में गौ हत्‍या बंद होगी। उन्होने आरोप लगाया कि बंगाल में दुर्गा पूजा पर रोक लगाई जाती है। यहां की सरकार ने जय श्री राम के नारे पर अघोषित प्रतिबंध लगा रखा है।

उन्होने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो राम का द्रोही है उसका भारत और बंगाल में में कोई काम नहीं है। टीएमसी सरकार में भ्रष्‍टाचार चरम पर है। हर तरफ अराजकता फैली हुई है। बंगाल में गौ तस्‍करों को सरकार का संरक्षण है। कानून व्‍यवस्‍था नाम की चीज नहीं रह गई है। बंगाल की हालत देख कर दुख होता है।

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि सनातन संस्‍कृति की भूमि पश्चिम बंगाल में पूजा को प्रतिबंधित किया जाता है। भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है। यह भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ है और भारत अपनी आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकता। पांच अगस्त 2020 से अयोध्या में भगवान राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, निधि समर्पण में बंगाल के लोगों ने जो योगदान दिया है,उसके लिए धन्‍यवाद देते हैं।

उन्होने कहा " स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं। ये कोई साम्प्रदायिक वक्तव्य तो नहीं था। स्वामी विवेकानंद को मैं प्रणाम करता हूँ। बंगाल के माध्यम से एक नए परिवर्तन को बढ़ाना है। बंगाल की धरती से ही बंकिमचंद्र चटर्जी ने उदघोष किया था। वन्देमातरम के माध्यम से भारत के स्वाभिमान को जगाया था। ये गुरुदेव रवींद्रनाथ की धरती है जिसने राष्ट्रवाद को जन्म दिया था। ये नोबेल पुरस्कार की धरती है लेकिन आज बंगाल कहां आ गया। सत्ता प्रायोजित आतंकवाद यहां की व्यवस्था को ध्वस्त कर चुका है ।"

यूपी के सीएम ने कहा " यहां जय श्रीराम के नारे लगाने पर लाठियां चलती हैं । ऐसी एक सरकार उत्तर प्रदेश में भी थी, उस सरकार का हश्र आपने देखा है। जो भी रामद्रोही है एक बात याद रखना भारत की जनता राम के बगैर कोइ काम नही करती है।"

उन्होने कहा कि इंसेफ्लाइटिस से होने वाली मौतों को बंगाल सरकार छिपाती है। आज इंसेफ्लाइटिस उत्तर प्रदेश से समाप्त हो चुका है। तीन वर्ष में उत्तर प्रदेश में 40 लाख पीएम आवास मिले हैं। वह अभी बागडोगरा से मालदा तक देखते आ रहे है मगर कोई पक्का मकान नही मिला। टीएमसी को डर है अगर वो केंद्र की योजनाओं का लाभ दे देगी तो वोट बैंक की राजनीति नही कर पाएगी। किसानों को लाभ मिलने वाली योजना ममता दीदी ने लागू नही होने दिया। टीएमसी के गुंडे यहां के खाद्यान्न पर डाका डालते हैं। यहां की सरकार न तो गौ तस्‍करी रोक रही है और न लव जिहाद ।

योगी ने कहा कि आज से 25-30 साल पहले भारत का नौजवान रोजी के लिये बंगाल आता था,लेकिन यहां कि सरकारों ने बंगाल को बर्बाद कर दिया। जो लोग तुष्टिकरण कर भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं, उनको मुंहतोड़ जवाब देने का अवसर आपके सामने हैं । एक महीने के अंदर एक बड़ा परिवर्तन जमीन पर उतरते हुए आपको दिखाई देगा।

समर्थकों से खचाखच भरे मैदान की ओर इशारा करते हुए योगी ने कहा कि ये जो आपका जमावड़ा है वो इस बड़े परिवर्तन का साफ संकेत है। योगी ने कहा जिस तरह से टीएमसी के लोग बंगाल में गंडागर्दी कर रहे हैं ऐसे ही कभी उत्‍तर प्रदेश में कुछ लोग गुंडागर्दी कर रहे थे, आज वो अपने गले में तख्ती बांधकर कर चलने को मजबूर हैं ।

उन्होने कहा " मैंने एक तस्‍वीर में देखा कि किस तरह से भाजपा के कार्यकर्ता की बुजुर्ग माता को टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी के साथ पीटा है। उनकी हालत देख कर आंखों में आंसू आ गए। अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना शासन, पुलिस का काम है। टीएमसी सरकार तो नागरिकों के बजाय अपराधियों को संरक्षण दे रही है। दो मई के बाद जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बंगाल में बनेगी तो गुंडागर्दी अराजकता फैलाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जान की भीख मांगनी पड़ेगी। अपने गले में तख्ती लेकर घूमना पड़ेगा ।"

सीएम ने कहा कि बंगाल की पहचान को पुनर्स्थापित करने और विकास की राह पर ले जाने के लिए परिवर्तन होना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए बंगाल के युवाओं के रोजगार और नौकरी के लिए परिवर्तन होना है। ण्बंगाल के नौजवानों को भी रोजगार के अच्छे अवसर चाहिये। गरीबों को शासन की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। यहां के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिलना चाहिए । स्वास्थ्य बीमा चाहिए। यह सब तब हो पाएगा जब पूरे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बंगाल में बनेगी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top