पंचायत चुनाव के रिजल्ट में TMC का जलवा कायम - BJP बहुत पीछे

पंचायत चुनाव के रिजल्ट में TMC का जलवा कायम - BJP बहुत पीछे

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच संपन्न हुए पंचायत चुनाव के रिजल्ट में टीएमसी ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है वहीं भाजपा पंचायत चुनाव में टीएमसी से काफी पीछे दिखाई पड़ी।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का जब ऐलान हुआ तब बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था। पंचायत चुनाव के बीच ही पश्चिम बंगाल से हिंसा की भी कई खबरें सामने आई जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में चुनाव कराने के लिए इलेक्शन कमीशन से भी अपील की थी। पंचायत चुनाव का कल से रिजल्ट आना शुरू हुआ था तो टीएमसी अपना दबदबा बनाए हुए थी।


पश्चिम बंगाल में 3 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुकी टीएमसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पंचायत चुनाव में भी काफी आगे दिखाई पड़ी। इलेक्शन कमीशन के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए हुए मतदान में टीएमसी 34,359 सीटों को जीत चुकी थी जबकि 752 सीटों पर आगे चल रही थी।

वहीं भारतीय जनता पार्टी 9,545 सीटें जीतकर 180 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। सीपीआई (एम) 2,885 सीटें जीतकर 96 सीटों पर आगे तो कांग्रेस भी 2,498 जीतकर 72 सीटों पर आगे चल रही थी।

इसके साथ ही 9,728 पंचायत समिति सीटों में से अब तक टीएमसी 6,134 जीतकर 61 सीटों पर आगे चल रही है। इसके मुकाबले में भाजपा ने 939 सीटें जीती हैं और 149 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। https://youtu.be/7BlH2hXvfBs

इसके साथ ही टीएमसी ने 928 जिला परिषद के चुनाव में भी 554 सीटें जीत चुकी है जबकि 201 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा के हिस्से में अब तक 19 सीटें आई हैं जबकि 7 सीटों पर उसने बढ़त बनाई हुई है ।

Next Story
epmty
epmty
Top