बोले टिकैत- किसान अगले कदम के लिए रात को भी रहें तैयार
जींद। गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के जींद में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज नई अनाज मंडी में आयोजित किसान महापंचायत मेें तीन कृषि कानून रद्द करने, एमएसपी गारंटी कानूनी बनाने, स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू करने, किसान कर्ज माफ करने तथा गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग सम्बंधी पांच प्रस्ताव पारित किये गये।
महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों का आह्वान किया कि वे किसी भी अगले कदम के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगें जल्द माने। महापंचायत में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे। महापंचायत में बीकेयू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, पंजाब से जोगेंद्र उग्राहां समेत कई किसान नेता पहुंचे। सभी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भाषणबाजी की।
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि वह कान खोलकर सुन ले, अभी तो उन्होंने किसान बिल वापसी की मांग की है। सरकार उक्त सभी मुद्दों पर उनकी कमेटी से बात कर ले नहीं तो किसान कड़े फैसले लेंगे। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे किसी भी अगले कदम के लिए रात को भी तैयार रहें। उन्होंने कहा कि नौ फरवरी को कुरुक्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक होगी उसी में दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन की तारीख तय की जाएगी। यह तारीख 15 मार्च से 22 मार्च के बीच हो सकती है। उन्होंने किसानों से इस प्रदर्शन के लिये अपने ट्रैक्टर तैयार रखने को भी कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 10 साल पुराने ट्रैक्टर बंद करने जा रही है। उन्होंने कहा 26,27, 28,29 जनवरी को हर साल तिहाड़ के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल हो तो किसान का कुछ भला हो सकता है।
वार्ता