चुनाव टलने से जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रमुख बनने वालों के सपनों पर वज्रपात
लखनऊ। प्रदेश भर में तेजी के साथ चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते खतरों को देखते हुए जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव फिलहाल आगे के लिये टाल दिए गए हैं। अब इन चुनावों के 15 जून के बाद कराए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।
सोमवार का दिन जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बनने का सपना देखने वाले राजनीतिज्ञों के लिए बड़ी बुरी खबर लेकर आया। बताया जा रहा है कि शासन ने प्रदेश भर में दूसरी लहर के रूप में चारों तरफ अपने पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण के खतरों को भांपते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव को फिलहाल आगे के लिए टाल दिया है। शासन की तरफ से पहले जिला पंचायत का चुनाव 15 से 20 मई के बीच कराने की तैयारियां चल रही थी। मगर जिस तरह से हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान और मतगणना के बाद अचानक से बढे कोरोना संक्रमण के मरीजों को लेकर भारी टीका टिप्पणी हुई है और जिला पंचायत के चुनाव और मतगणना का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। उसके चलते शासन की ओर से फिलहाल जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुखी के चुनाव को आगे के लिए सरका दिया गया है। अब ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव 15 जून के बाद कराए जाने की आशाएं राजनीति के जानकार लोगों की तरफ से लगाई जा रही हैं। चुनाव टलने से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में जीतकर जिला पंचायत चेयरमैन और ब्लाक प्रमुख बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों को गहरा आघात पहुंचा है।