48 लाख की नगदी के साथ पकड़े गए तीन विधायक किए सस्पेंड

48 लाख की नगदी के साथ पकड़े गए तीन विधायक किए सस्पेंड

रांची। काले रंग की फॉर्च्यूनर कार में भारी नकदी के साथ 3 विधायकों के पकड़े जाने के बाद बुरी तरह से सकते में आई झारखंड कांग्रेस ने इन तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस के इल तीन विधायकों से बरामद हुई नगदी को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी थी। हिरासत में लिए गए तीनों एमएलए से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जनपद में 3 विधायकों को पुलिस द्वारा 48 लाख रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। काले रंग की फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर जा रहे तीनों विधायकों के पास से मिली नगदी को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी थी।

हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतीक्षा झाखरिया ने बताया है कि काले रंग की फॉर्च्यूनर कार के भीतर एमएलए राजेश कछयप, नमन विक्सैल ओंगारी और इरफान अंसारी सवार थे। मुखबिर से इस बात की जानकारी मिली थी कि पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में एनएच-16 से होते हुए गुजर रही काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी में बड़ी मात्रा में नकदी मौजूद है। पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए जब गाड़ी रुकी तो मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी सही निकली। पुलिस ने इस बात का अभी खुलासा नहीं किया है कि बरामद हुई नगदी का स्रोत क्या है?

फिलहाल यह जरूर सामने आ रहा है कि नगदी का कनेक्शन पूर्वाेत्तर के असम राज्य से है। वही पार्टी सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पूर्व अध्यक्ष की असम के एक कद्दावर बीजेपी नेता से मुलाकात हुई थी। माना जा रहा है कि बरामद हुई नगदी झारखंड में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की बाबत इस्तेमाल की जानी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top