जिलाध्यक्ष की दरोगा को धमकी- हमारा पोस्टर हटाओगे, हम आपका बिल्ला नौचेंगे

जिलाध्यक्ष की दरोगा को धमकी- हमारा पोस्टर हटाओगे, हम आपका बिल्ला नौचेंगे

कानपुर। कानपुर में बनाया गया भाजपा कार्यालय का सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उद्घाटन करने आ रहे थे। इससे पूर्व ही सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अर्पित यादव इसका विरोध कर रहे थे। इसी दौरान अर्पित की पुलिस से बहस भी हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में वह दरोगा काके धमकी दे रहा है कि तुक अगर हमारा पोस्टर हटाओगे तो हम आपका बिल्ला नौच देंगे।

मिली जानकारी के अनुसार सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष एवं वार्ड 45 से पार्षद अर्पित यादव ने मंगलवार को अपनी साथियों के साथ क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर बैनर लगाया था। उस बैनर में लिखा हुआ था कि मौंरग मंडी खाली कराई जमीन पर बनना था दक्षिणवासियों के लिये हॉस्पिटल और वहां पर बना दिया भाजपा कार्यालय। इससे आगे लिखा हुआ था कि कानुपर दक्षिणवासियों पर रहम करो। भाजपा के नये कार्यालय का विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हो गया, जिसके बाद थाना बर्रा पुलिस ने युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अर्पित को अरेस्ट कर लिया। जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी होने के बाद सपा के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने उनके विरूद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की है।

सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अर्पित यादव ने कहा कि वह काफी वर्षों से नौबस्ता पुरानी मंडी में एक सरकारी हॉस्पिटल बनवाने की मांग कर रहे थे लेकिन हॉस्पिटल बनवाने की मांग से पहले भाजपा का भवय कार्यलय बन गया। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन से पूर्व ही सुबह अर्पित ने कार्यालय के बाहर बैनर और काला कपड़ा दिखाते हुए फोटो खींचकर तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि अर्पित की बर्रा थाने में बर्रा चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा से काफी बहस हुई। इसी बीच पुलिस पर सपा का झंडा नोचने का आरोप लगा। सीएम योगी आदित्यानाथ के आगमन पर विरोध जताने के वक्त पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास अवस्थी, पार्षद जेपी पाल और शैलेन्द्र यादव को दबोच लिया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों को सीएम के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छोड़ दिया गया।



Next Story
epmty
epmty
Top