लॉ एंड ऑर्डर को खतरा- मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का इजलास किया रद्द
भोपाल। मौलाना अरशद मदनी की ओर से बजरंग दल को लेकर दिए गए बयान के बाद पुलिस और प्रशासन ने लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने और माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के चुनावी इजलास को रद्द कर दिया है।
बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुलिस और प्रशासन की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत आगामी 3 एवं 4 जून को इंदौर में होने वाले मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के चुनावी इजलास को रद्द कर दिया है। पुलिस और प्रशासन की ओर से मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के चुनावी इजलास को रद्द किए जाने की बाबत कहा गया है कि मौलाना अरशद मदनी की ओर से बजरंग दल को लेकर दिए गए बयान से यहां का माहौल खराब हो सकता है और लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की भी संभावना है। इसी वजह से मध्य प्रदेश के पुलिस और प्रशासन ने इंदौर में होने वाले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चुनावी इजलास को रद्द कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक आगामी 3 एवं 4 जून को मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित की जाने वाली थी, जिसमें विभिन्न बातें तय करने के लिए मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सभी सदस्यों को बुलावा भेजा गया था। बोर्ड में कुल 251 सदस्य हैं जिनमें 30 महिलाएं भी शामिल है। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के नियम के मुताबिक अगर अध्यक्ष का निधन हो जाता है तो उस स्थिति में तुरंत इलेक्शन कराया जाना निर्धारित किया गया है ताकि नए अध्यक्ष का चुनाव कर संगठन की गतिविधियों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके।