गर्मी निकालने की बात कहकर सौहार्द बिगाड़ने वालों को जमीन पर गिराए-जयंत
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चौपट करके रख दिया है। योगी जी तो हिसाब भी नहीं कर सकते हैं जबकि मैंने फाइनेंस में मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने कहा कि हम सबको आपस में मिलकर भाईचारे को एक बार फिर से कायम करना होगा। इसलिए मौजूदा चुनाव में भाईचारा बिगाड़ने वालों को मतदाता ऐसी शिक्कत दे जो दोबारा से कोई हिंदू मुसलमान की बात नहीं कर सके।
रविवार को चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बघरा में गठबंधन प्रत्याशी पंकज मलिक के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि बाबा लोग काफी धैर्यवान होते हैं और वह तपस्वी होने के साथ-साथ जनकल्याण की बात करते हैं। लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश के बाबा की अलग ही बात है यदि उनकी बात सुनते हैं तो अजीब सी कड़वाहट पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की कार्यशैली मैंने कभी भी किसी अन्य मुख्यमंत्री के भीतर नहीं देखी है। मंत्री और मुख्यमंत्री के पद की अपनी एक अलग ही गरिमा होती है। जिसके चलते बड़े ओहदे पर बैठे व्यक्ति को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना पड़ता है। जिस पद पर लोगों ने चौधरी चरण सिंह जैसे व्यक्तियों को देखा है उस पद पर महंत जैसे लोगों की गर्मी निकालने जैसी भाषा अच्छी नहीं लगती है। उन्होंने कहा है कि अब इलेक्शन में केवल 3 दिन बाकी रह गए हैं, अब मतदाताओं को भाईचारा बिगाड़ने वालों को ऐसा जवाब देना होगा कि कोई दोबारा से हिंदू मुसलमान की बात नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जमीन पर गिरा दो जो कह रहे हैं कि तुम्हारी गर्मी निकाल देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि देश के 20 प्रतिशत लोग देश का भला नहीं चाहते हैं और देश का कानून नहीं जानते हैं। जयंत चौधरी ने कहा है कि उनका गणित इतना कमजोर है कि वह जोड़ घटा का हिसाब भी नहीं लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पांच करोड लोग हैं इसका मतलब तो यही हुआ कि जिन्होंने किसान आंदोलन किया, वह या तो कैराना के लोग हैं या फिर मुजफ्फरनगर के। इस हिसाब से तो मुख्यमंत्री को जनपद मुजफ्फरनगर में वोट मांगने के लिए नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने भी कहा है कि कोरोना के कारण कीमती 2 साल खराब हुए हैं, इसलिए कोशिश होगी कि उम्र में 2 साल की छूट भी देनी पड़े तो हमारी सरकार यह छूट देगी। जयंत चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए नई भर्ती निकालेगी। सिर्फ सरकारी नौकरी से काम नहीं चलेगा उसके लिए प्राइवेट सेक्टर को भी देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल के दौरान हालात खराब हो गए हैं।