भाजपा मंत्री के लिए इस बार राह नहीं आसान

शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं सोलन जिले की कसौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर तीन बार चुनाव जीतने वाले राजीव सैजल को 12 नवंबर को होने वाले चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करना होगा।
सैजल का मुकाबला भाजपा के पूर्व बागी नेता और आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा प्रत्याशी हरमेल धीमानंद और पूर्व सांसद केडी सुल्तानपुरी के बेटे विनोद सुल्तानपुरी से होगा। कसौली निर्वाचन क्षेत्र को 2007 तक कांग्रेस का गढ़ माना जाता था लेकिन पार्टी की अंदरूनी कलह ने भाजपा उम्मीदवार सैजल की इस सीट पर कब्जा करने की राह आसान कर दी। सैजल से पहले कांग्रेस नेता रघु राज निर्वाचन क्षेत्र के निर्विवाद नेता थे। राज ने 1982, 1985,1993,1998 और 2003 में कसौली का प्रतिनिधित्व किया।
आर्युवेदाचार्य डा सैजल ने 2007,2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में बाजी मार कर जीत की हैट्रिक लगायी है और अब वह आगामी चुनावों में अपने चौथे कार्यकाल के लिये कमर कस चुके हैं। हालांकि मौजूदा चुनाव में भाजपा ने उन्हे चुनावी रण में उतारने में झिझक दिखायी थी मगर अंतत: उन्हे टिकट दे दिया गया। डा सैजल ने 2012 में मात्र 24 वोट से चुनाव परिणाम अपनी ओर किया था जबकि 2017 में उन्हे 424 वोटों से जीत का स्वाद मिला था। आरक्षित कसौली विधानसभा क्षेत्र में करीब 68 हजार 739 मतदाता हैं जिनमें 35 हजार 642 पुरुष और 33 हजार 96 महिला मतदाता है।