जम्मू कश्मीर में इस पार्टी को बहुमत- थोड़ी देर में बन रही सरकार

जम्मू कश्मीर में इस पार्टी को बहुमत- थोड़ी देर में बन रही सरकार

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की हो रही गिनती में 79 सीटों का फाइनल रिजल्ट आ चुका है। सिर्फ 11 सीटें ऐसी है, जिन पर फिलहाल गिनती चल रही है। वर्तमान स्थिति के अनुसार जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है।

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हो रही विधानसभा चुनाव की मतगणना में समाचार लिखे जाने तक 90 विधानसभा सीटों में से 79 विधानसभा सीटों पर फाइनल परिणाम आ चुका है। सिर्फ 11 विधानसभा सिम ऐसी हैं जिन पर अभी गिनती चल रही है।

जम्मू कश्मीर में फाइनल परिणाम आए विधानसभा 79 सीटों में से नेशनल कांफ्रेंस ने 36, भारतीय जनता पार्टी ने 26, इंडियन नेशनल कांग्रेस ने 6, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने तीन, आम आदमी पार्टी ने एक, पीपल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है। 6 विधानसभा सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है।

जम्मू कश्मीर में सिर्फ 11 विधानसभा सीटों पर चल रही गिनती में नेशनल कांफ्रेंस 6, भारतीय जनता पार्टी तीन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एक और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top