साथियों संग यह नेता हुआ सपा में शामिल: MLA-जिलाध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

साथियों संग यह नेता हुआ सपा में शामिल: MLA-जिलाध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा पर सपा सांसद हरेंन्द्र मलिक के रूप में सपा की बड़ी जीत के बाद युवाओं का सपा में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है।

युवा समाजसेवी अफजल खान ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों विचारों में आस्था जताते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक के प्रयासों से सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट व चरथावल से सपा विधायक पंकज मलिक सहित अन्य सपा नेताओं की उपस्थिति में सपा कार्यालय पर अनेक युवाओं के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अफ़ज़ल खान को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट व सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि भाजपा अपनी ही सरकार में नफरत फैलाने, नौकरी आरक्षण व जनता के संवैधानिक अधिकारों को कुचलने का कृत्य कर रही है। वहीं समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में युवाओं को नौकरी, रोजगार, किसानों मजदूरो की तरक्की व पीडीए को अधिकार एवं सँविधान बचाने की लड़ाई मजबूती से लड़कर यूपी सहित देश मे हर जाति वर्ग में लोकप्रिय बनी हुई है, जिसका उदाहरण लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत है।

समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, शमशेर मलिक, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक सपा नेता असद पाशा, डॉ इसरार अल्वी, वसीम राणा, नासिर खान,योगेंद्र बालियान द्वारा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए युवा नेता अफ़ज़ल खान, समीर सिद्दीकी, अली शान अली, जुल्फिकार मलिक का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों विचारों को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर जुनैद खान, आरिफ अली, शाहबाज अंसारी, दानिश अली, जाहिद अब्बासी, नवेद अंसारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top