सपा मुखिया ने जयंती पर मुलायम सिंह यादव को ऐसे किया याद

सपा मुखिया ने जयंती पर मुलायम सिंह यादव को ऐसे किया याद

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को जयंती पर याद करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि हम लोग आज उनके संकल्पों पर चलने एवं उनके लिए लड़ने का वचन उठाते हैं।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता एवं पार्टी के संरक्षक को याद करते हुए कहा है कि नेताजी की जयंती हम सबके लिए समाजवादी मूल्य के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का शपथ दिवस होती है।

सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा है कि नेताजी की जयंती पर हम सब का दिवंगत आत्मा को कोटि-कोटि नमन। अखिलेश यादव ने कहा है कि आज जन जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता का संचार हुआ है, उसकी जमीन नेताजी और उनके साथ समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी।

आज हम सभी की इस बात की जिम्मेदारी है कि उनके द्वारा बोए गए सैद्धांतिक बीजों एवं उनके रौपे हुए वैचारिक पौधों को और अधिक सकारात्मक वातावरण दें, जिससे समानता , समता, क्षमता, सौहार्द और सबकी संवृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके।

Next Story
epmty
epmty
Top