इसे कहते हैं फुल कॉन्फिडेंस- मतगणना से पहले ही MLA प्रत्याशी ने....
मुंबई। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद मतगणना शुरू होने से पहले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ने वाले उम्मीदवार ने अपना विजय जुलूस निकाल लिया है। इसके अलावा समर्थकों ने उनकी जीत को लेकर जगह-जगह पोस्ट भी लगा दिए हैं।
महाराष्ट्र के पुणे की खड़कवासला सीट के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद के प्रत्याशी सचिन डोडके ने आगामी 23 नवंबर को होने वाली मतगणना से पहले पूरे कॉन्फिडेंस के साथ विजय जलूस निकाला है।
इलेक्शन लड़ रहे डोडके के समर्थकों के प्रत्याशी को कंधे पर बैठा लिया और पूरे गाजे बाजे के साथ उनका विजय जुलूस निकाला। इतना ही नहीं समर्थकों की ओर से इलाके में सचिन डोडके की जीत को लेकर जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए हैं।
पुणे जनपद की खड़कवासला सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद के टिकट पर इलेक्शन लड़ने वाले सचिन डोडके का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के भीमराव तापकिर और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के म्यूरेश वांजले से था। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पहले से ही विधायक है और भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हें एक बार फिर से टिकट दिया था।