रामराज्य और हिंदुत्व का नारा देकर चुनाव लड़ेगा यह खेमा

रामराज्य और हिंदुत्व का नारा देकर चुनाव लड़ेगा यह खेमा

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी।

महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को दावा किया कि 'रामराज्य और हिंदुत्व', किसान आयोग का गठन,महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता, लड़कियों को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा,जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता,अपराधमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश और प्रत्येक नागरिक को खाद्य सुरक्षा गारंटी आदि मुद्दों पर हिन्दू महासभा 2022 में ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में बहुमत हासिल कर अपने बल पर सरकार बनाने में सफल होगी ।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य विजय प्रकाश मानव ने संवाददाता सम्मेलन में हिन्दू महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पियूष कांत वर्मा और पूर्व प्रदेश मंत्री अनुपम मिश्र को हिन्दू महासभा से निष्कासित करने की घोषणा की । उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ऋषि त्रिवेदी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पियूष कांत वर्मा को संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का उत्तरदायित्व दिया गया था । उन्होंने अनुपम मिश्र के साथ मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के विरुद्ध बगावत की और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया । यह अनुशासन हीनता का अपराध है , जिस कारण दोनों पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों को निष्कासित करने का निर्णय लेने पर बाध्य होना पड़ा ।

Next Story
epmty
epmty
Top