मुलायम सिंह के स्वास्थ्य को लेकर आई यह बड़ी खबर-अब दी जा रही..
नई दिल्ली। इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव की तबीयत आज पहले से और अधिक बिगड़ गई है। अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखे गए सपा संरक्षक को जीवन रक्षक दवाई दी जा रही है। विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम लगातार पूर्व केंद्रीय मंत्री की निगरानी करने में लगी हुई है।
रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए समाजवादी पार्टी के 82 वर्षीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संबंध में जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है। मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर संजीव गुप्ता ने बताया है कि आईसीयू के वेंटिलेटर पर रखे गए समाजवादी पार्टी के संस्थापक को जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 82 वर्षीय खाटी सपा नेता मुलायम सिंह यादव अगस्त महीने से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है। उनका लंबे समय से इलाज चल रहा है।
पिछले रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था।