3 दिन में तीसरा झटका- अब यह नेता भी गए हाथ छोड़कर- BJP में शामिल

3 दिन में तीसरा झटका- अब यह नेता भी गए हाथ छोड़कर- BJP में शामिल

नई दिल्ली। लगातार मुश्किलों का सामना कर रही कांग्रेस को अब बड़े नेताओं के साथ से भी वंचित होना पड़ रहा है। 3 दिन के भीतर लगे तीसरे झटके के अंतर्गत अब राजगोपालाचारी के पोते भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

शनिवार को भारत के सबसे पहले गवर्नर रहे राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन कांग्रेस का हाथ छोड़कर भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। राजगोपालाचारी के पोते के केसवन ने तकरीबन 1 महीने पहले ही कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस छोड़ते समय केसवन ने कहा था कि वह पार्टी में जारी राजनीति के तौर-तरीकों को लेकर कहीं से भी खुश नहीं है। उन्होंने कहा था कि एक बार पार्टी छोड़ने के बाद मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस पर मुझे कोई टीका टिप्पणी करनी चाहिए। परंतु कांग्रेस में जिस तरह की राजनीति हो रही है,इससे में किसी तरह से सहज नहीं हूं और पार्टी छोड़ना ही मेरे लिए बेहतर है।

Next Story
epmty
epmty
Top