योगी मंत्रिमंडल से इन मंत्रियों की हुई छुट्टी-कई दिग्गजों को लगा झटका
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में एक बार फिर से योगीराज पार्ट-टू का आगाज हो गया है। 37 सालों बाद ऐसा मौका आया है जब 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई सीएम दोबारा से मुख्यमंत्री का पद संभाल रहा है। इस बार भाजपा की प्रचंड जीत के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम कई रिकार्ड दर्ज हुए हैं, लेकिन इन रिकॉर्ड ने उनकी चुनौतियों को भी बढाने का काम किया है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी पारी शुरू हो गई है। पार्ट टू के रूप में शुरू हुए योगीराज में पुरानी कैबिनेट के कई दिग्गजों का पत्ता साफ हो गया है। जिनमें डिप्टी सीएम रहे डॉ दिनेश शर्मा, मोहसिन रजा और आशुतोष टंडन से लेकर ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा तक के नाम शामिल है।
पुरानी कैबिनेट के जिन सदस्यों को योगी आदित्यनाथ की नई सरकार में जगह नही मिल पाई है उनमें डॉक्टर दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, महेंद्र सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, जय प्रताप सिंह, नीलकंठ तिवारी, नीलिमा कटियार, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान, मोहसिन रजा, सुरेश कुमार पासी, अनिल शर्मा, महेश चंद्र गुप्ता, डॉक्टर जी एस धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, चौधरी उदय भान सिंह, रमाशंकर सिंह पटेल, जय कुमार सिंह जैकी, अतुल गर्ग एवं अजीत पटेल को योगीराज टू सरकार में जगह नहीं मिल पाई है। सरकार से बाहर किए गए इन मंत्रियों में कई दिग्गज भी शामिल है।