इन नेताओं को दल बदलते ही मिला ईनाम-चरथावल व गंगोह से बने प्रत्याशी

इन नेताओं को दल बदलते ही मिला ईनाम-चरथावल व गंगोह से बने प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर। पिछले काफी समय से अपने पिता पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री के साथ कांग्रेस के भीतर कुंडली मारकर बैठे सलमान सईद ने हाथ का साथ छोड़कर हाथी की सवारी करना शुरू कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए सलमान सईद को पार्टी ने चरथावल विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इनके अलावा रालोद छोडकर आये सहारनपुर के नेता को गंगोह विधानसभा सीट से बसपा द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता एवं तत्कालीन मोरना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद सईदुज्जमां के बेटे सलमान सईद का अचानक कांग्रेस से मोहभंग हो गया है, जिसके चलते वह बहुजन समाज पार्टी का दामन थामते हुए हाथी पर सवार हो गए हैं। कांग्रेस का हाथ छोड़कर विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बहुजन समाज पार्टी में आने का इनाम देते हुए भाजपा प्रमुख मायावती ने सलमान सईद को जनपद मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सलमान शहीद के अलावा पड़ोसी जनपद सहारनपुर के पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे एवं इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद जो बीते दिन राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे, उन्हें भी बसपा प्रमुख ने जनपद सहारनपुर की विधानसभा सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में गए सलमान सईद पिछले एक लंबे अरसे से अपने पिता सईदुज्जमां के साथ कांग्रेस के भीतर कुंडली मारे हुए बैठे थे, जिसके चलते पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद सईदुज्जमां के साथ सलमान सईद का भी कांग्रेस के भीतर दखल चलता हुआ आ रहा था।



Next Story
epmty
epmty
Top