इस सीट पर होगा फिर चुनाव- अखिलेश यादव देंगे यहां से इस्तीफा
मैनपुरी। लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना के परिणाम में उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा अथवा विधानसभा की एक सीट से इस्तीफा देंगे। जिसके चलते नेताओं द्वारा अभी से इलेक्शन लड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट से विधायक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं।
अखिलेश यादव की जीत के साथ ही समाजवादी पार्टी ने इस बार उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके चलते समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है।
समाजवादी पार्टी को मिली कामयाबी को लेकर पार्टी का हाई कमान उत्साहित है और अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश यादव दिल्ली की राजनीति करेंगे। इसी के चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अब करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के प्रयास लगाए जा रहे हैं। करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव होना तय मानते हुए समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी है।