किसान कानून वापस लेने के बाद देश में भाईचारे का माहौल बनेगा: नड्डा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि इससे देश में भाईचारे का माहौल बनेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यहां ट्वीट करके कहा, "गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई घोषणा का भारतीय जनता पार्टी ह्रदय से स्वागत करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुनः साबित किया है कि वो किसान भाइयों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस फैसले से पूरे देश में भाईचारे का माहौल बनेगा।"
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अनगिनत कल्याणकारी कार्य किए हैं। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा, "आइए, हम एक साथ मिलकर काम करते रहें, और अपनी सामूहिक भावना से भारत को आने वाले समय में और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और संसद सत्र शुरू होने से पहले शुक्रवार को गुरुनानक देव के 552वें प्रकाश पर्व पर आज सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा की।
केन्द्रीय गृृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह कदम उठाकर कुशल राजनीतिज्ञ होने का परिचय दिया है। उन्होंने कहा, "कृषि कानूनों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की घोषणा स्वागत योग्य और कुशल राजनीतिक कदम है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों की सेवा करती रहेगी और हमेशा उनके प्रयासों का समर्थन करेगी।"
भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निश्चित तौर पर किसानों के हितों को देखते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है।
वार्ता