2024 में 'खेला नहीं मोदी का मेला' होगा: आठवले

2024 में खेला नहीं मोदी का मेला होगा: आठवले

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि 2024 में 'खेला' नहीं सत्ता के लिए 'मोदी का मेला' होगा।

रामदास आठवले ने यहां कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने से दुनिया की कोई ताक़त रोक नहीं सकती। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में चाहे कितने ही राजनीतिक दल एकजुट क्यों न हो जाएँ।

केंद्रीय मंत्री ने राजनीतिक दलों को एकजुट करने की सुश्री बनर्जी की मुहिम को लेकर कहा, " आप सब लोग एक साथ आओ, लेकिन मोदी का मुकाबला करने की आप में हिम्मत नहीं है। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीन से 77 सीटों पर पहुँची, वहाँ खेला इसलिए हुआ, क्योंकि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने वोट ही नहीं काटा जिससे भाजपा को नज़दीकी मुक़ाबले में कई सीटों का नुकसान झेलना पड़ा।"

रामदास आठवले ने संसद में जारी गतिरोध को लेकर कहा कि पूरा देश देख रहा है कि विपक्ष सदन में चर्चा नहीं कर रहा है। विपक्षी सांसद रोज हंगामा कर रहे हैं, लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास जा रहे हैं। उनका मानना है कि ऐसा नियम होना चाहिए कि तीन दिनों तक हंगामा करना ठीक है लेकिन चौथे दिन सीट छोड़कर हंगामा करने पर सदस्यों को दो साल के लिए निलंबित किया जाना चाहिए। इससे सदन में हंगामा रोकने में मदद होगी। मोदी सरकार चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष को भी अपनी बात रखने का अधिकार है।

रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों की शिविर लगाकर मदद करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को वह पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को हुए नुकसान की पूरी जानकारी केंद्र सरकार को देना चाहिए। महाराष्ट्र के पर्वतीय क्षेत्र के गाँवों का सर्वे होना चाहिए जिससे ख़तरे की आशंका पर उन्हें सुरक्षित स्थान पर किया जाए।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top