भाकियू अध्यक्ष एवं BJP MLA के बीच मंच पर हुई तकरार
आगरा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायक के बीच ट्रैक्टर एजेंसी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंच के ऊपर ही आपस में कहासुनी हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी विधायक काफी लाल पीले हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान तैश में आये विधायक अपनी सीट से खडे भी हो गये। बाद पूर्व एमएलए व अन्य लोंगो हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आगरा के शमसाबाद में एक ट्रैक्टर एजेंसी के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के फतेहाबाद विधायक छोटे लाल वर्मा एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के बीच जमकर तकरार हो रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को जनपद आगरा के शमसाबाद में एक ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान मंच के ऊपर बैठने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एवं फतेहाबाद के पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह को आमंत्रित किया गया था।
थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर एजेंसी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फतेहाबाद विधानसभा सीट बीजेपी एमएलए छोटे लाल वर्मा भी वहां पर पहुंच गए और भारतीय किसान यूनियन के नेता भानु प्रताप सिंह के बराबर वाली सीट पर बैठ गए। थोड़ी देर में ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार होनी शुरू हो गई। बात इतनी आगे तक बढ़ी कि दोनों नेता आपस में जुबानी जंग में उलझ गए। इसी बीच गुस्से में आए बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा तैश में आकर अपनी कुर्सी से उठ गए।
मामला बिगड़ता देख बराबर में बैठे पूर्व एमएलए डॉ राजेंद्र सिंह ने बीजेपी विधायक को समझाया और वापस उनकी सीट पर बैठाया। तकरार होते देख अन्य लोग भी सक्रिय हुए और बीच-बचाव कराने में लग गए। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच अभिवादन को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों नेता इस बाबत कुछ कहने से बच रहे हैं।