भाजपा प्रत्याशी और दूसरी पार्टी के चुनाव एजेंट के बीच हुई हाथापाई

भाजपा प्रत्याशी और दूसरी पार्टी के चुनाव एजेंट के बीच हुई हाथापाई

प्रयागराज। प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की शनिवार को हो रही मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दीपक पटेल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चुनाव एजेंट अनूप कुमार के बीच हाथापाई हुई।

इस दौरान बसपा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए मतगणना केंद्र पर कुर्सियां तोड़ दीं। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। लाठी लेकर कार्यकर्ताओं को खदेडा। मामला मुंडेरा स्थित मतगणना स्थल पर करीब 12 बजे के आसपास का है। इस दौरान करीब 10 मिनट तक मतगणना बाधित रही लेकिन शीघ्र ही फिर चालू की गयी। बताया जाता है कि अनूप सिंह बसपा प्रत्याशी जीतेंद्र कुमार सिंह का भाई है।

घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र मांदड और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एन कोलांची पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट अनूप की भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल से हाथापाई हुई। इसके बाद विवाद बढ़ गया। उन्होंने बताया कि भाजपा और बसपा कार्यकर्ताओं के बीच हूटिंग के बाद मारपीट हुई।

जिलाधिकारी ने माइक से सभी को चेतावनी देते हुए कहा उपद्रव और हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना में क्या हुआ पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है। मतगणना 5 से 10 मिनट बाधित रही लेकिन बाद में शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि साक्ष्य के आधार पर इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनूप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है।

Next Story
epmty
epmty
Top