प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर लगने लगी शर्त- तैयार हुए बाकायदा शपथ पत्र
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में प्रथम चरण में 11 जनपदों की 58 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके चलते जबानी जमा खर्च का सट्टा बाजार भी गर्म हो चुका है। लोग अपने अपने उम्मीदवार या पार्टी को लेकर एक दूसरे के साथ अपनी जीत के दावे करते हुए शर्त लगा रहे हैं, लेकिन गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे भाजपा एवं गठबंधन प्रत्याशी के 2 समर्थकों के बीच अपने अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर शर्त लगी, जिसके चलते बाकायदा स्टांप पेपर पर लिखा पढ़ी करते हुए अनुबंध किया गया। प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर लिखा गया यह अनुबंध सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए चल रही चुनावी प्रक्रिया के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है, जिसमें जनपद गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट भी शामिल है। प्रत्याषियों की हार और जीत को लेकर किया गया लिखित अनुबंध सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे लोनी विधानसभा सीट का होना बताया जा रहा है। अनुबंध के मुताबिक भाजपा समर्थक एवं सपा रालोद गठबंधन के समर्थक ने आपस में बाकायदा शर्त लगाई है जिसमें 18000 रूपये की धनराशि दांव पर लगी हुई है। इतना ही नहीं दोनों पक्षों ने अपने अपने हिस्से की धनराशि एक व्यक्ति के पास जमा जमा भी कर दी गई है। शर्त और हार जीत के पैसे का आदान-प्रदान आगामी 15 मार्च को होना है क्योंकि 10 मार्च को मतों की गिनती की जाएगी। भाजपा समर्थक जहां लोनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर की जीत का दावा कर रहा है। वही रालोद सपा गठबंधन समर्थक मदन भैया की जीत का दावा ठोक रहा है।