इलेक्शन को लेकर आपस में झड़प- चली तलवारें जमकर हंगामा
चंडीगढ़। हरियाणा के 9 जनपदों में पंच एवं सरपंच पद के लिए हो रहे चुनाव में जगह जगह छोटी-छोटी बातों को लेकर हंगामा हो रहा है। एक गांव में जब ईवीएम मशीन का बटन नहीं दबा तो इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया।
शनिवार को हरियाणा में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत 9 जनपदों में पंच और सरपंच पद के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। गांव में बने पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच हो रहे चुनाव में वोट डालने के लिए पहुंचे मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाल रहे हैं। पचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के आज हो रहे मतदान में जगह-जगह छोटी-छोटी बातों को लेकर बवाल के मामले भी देखने और सुनने को मिल रहे हैं। रेवाड़ी में मतदान के दौरान दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जोरदार झड़प होने की जानकारी मिल रही है।
उधर करनाल में वोट डालने को लेकर हुए विवाद के चलते दो पक्ष के बीच तलवारे म्यान के बाहर निकल आई हैं। रोहतक में मतदान के लिए लगाई गई एक ईवीएम मशीन का जब बटन नहीं दबा तो इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। एक नंबर पर दर्ज उम्मीदवार कीर्ति के निशान का बटन नहीं दब रहा था इसे लेकर जब बवाल हुआ तो मौके पर दौड़े अफसरों ने मशीन को बदलवा कर मामले को शांत किया। पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत आज अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत आदि जनपदों के गांव में पंच एवं सरपंच पद के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सवेरे 7.00 बजे शुरू हुआ वोट डालने का काम शाम 6.00 बजे तक चलेगा।