अभी भी शक है कि अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे: मौर्य
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि बार बार प्रत्याशी बदलने की समाजवादी पार्टी (सपा) आदत से शक पैदा होता है कि सपा प्रमुख कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे या फिर से प्रत्याशी बदल देंगे।
भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक की नामांकन सभा को संबोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा “ देखना यह होगा कि अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ते भी हैं अथवा फिर प्रत्याशी बदल देते हैं।”
उन्होने कहा कि पिछले सात वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में ताबड़तोड़ विकास करके प्रदेश की एक नई छवि को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है। तभी तो आज जन-जन को सिर्फ मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है। इसीलिए कमल के फूल के बटन को दबाकर मोदी जी की गारंटी को हर गरीब तक पहुंचने में मदद कीजिए।
जनसभा को राज्यमंत्री रजनी तिवारी, राज्यमंत्री असीम अरुण समेत भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने भी संबोधित किया और जनता से 13 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वार्ता