उपराष्ट्रपति का बार बार दौरे करने का कोई तुक नहीं- गहलोत

उपराष्ट्रपति का बार बार दौरे करने का कोई तुक नहीं- गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरों को लेकर कहा है कि वह उपराष्ट्रपति का सम्मान करते है लेकिन बार बार दौरे करने का कोई तुक नहीं हैं। गहलोत ने बुधवार को यहां मिशन-2030 के तहत ज्वैलर्स, रत्न विक्रेताओं और कारीगरों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री आये और अब उपराष्ट्रपति अप-डाउन कर रहे हैं। आज उपराष्ट्रपति पांच जगह जाएंगे।

उन्होंने कहा “गवर्नर साहब हों या उपराष्ट्रपति हों, हम सम्मान करते हैं। उपराष्ट्रपति अगर राष्ट्रपति बनेंगे तो भी हम स्वागत करेंगे, लेकिन अभी मेहरबानी रखें। बार-बार सुबह-शाम आ रहे हैं। दौरे कर रहे हैं। इसका कोई तुक नहीं है। क्या तुक है। चुनाव चल रहे हैं राजस्थान में।”

उन्होंने कहा “आप बार-बार आओगे तो लोग क्या समझेंगे। आप चाहते क्या हो, यह संवैधानिक संस्थाएं हैं। उनका मान-सम्मान रहना चाहिए। चाहे कोई सरकार हो। प्रधानमंत्री ने इस बार कहलवा दिया कि प्रोटोकॉल में कोई नहीं आएगा, न अफसर, न मंत्री। शेखावत साहब उपराष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने कहा था कि राजस्थान मेरा घर है। यहां कोई प्रोटोकॉल में नहीं आएगा।”

उन्होंने कहा “केंद्र के मंत्री राजस्थान आ रहे हैं। वैसे भी मंत्रियों के पास काम नहीं है। इन लोगों ने नया सिस्टम बना दिया। मंत्रियों की चल नहीं रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top