बोर्ड बैठक में नगर विकास का कोई बड़ा प्रस्ताव नहीं- छिटपुट प्रस्ताव..

बोर्ड बैठक में नगर विकास का कोई बड़ा प्रस्ताव नहीं- छिटपुट प्रस्ताव..

खतौली। नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की बहुप्रतीक्षित पहली बैठक में नगर विकास का कोई बड़ा प्रस्ताव पेश नहीं किया जा सका। बोर्ड बैठक में रखे गए सभी 22 छिटपुट प्रस्ताव उपस्थित हुए 24 सभासदों ने सर्वसम्मति से पास कर दिए। बुधवार को नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की बहुप्रतीक्षित पहली बैठक जाति प्रमाण पत्र निरस्तीकरण के मामले में संकट में घिरे चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक का संचालन कर रहे अधिशासी अधिकारी राजेश जायसवाल ने बोर्ड बैठक में एजेंडा पढ़कर सुनाया।


एजेंडा सुनाये जाने के बाद बैठक में मौजूद सभासदों ने नगर विकास से संबंधित छिटपुट 22 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिए। जिन पर 61 करोड रूपये खर्च आने की बात कही गई है। निर्वाचित हुए 25 सभासदों में से केवल 24 सभासद बोर्ड बैठक में शामिल हुए। चेयरमैन के पिछडी जाति के प्रमाण पत्र को लेकर भागदौड करने वाले एक सभासद पारस जैन ने बैठक में भाग लेना मुनासिब नहीं समझा। आज हुई बोर्ड बैठक में नगर विकास का ऐसा कोई बड़ा प्रस्ताव नहीं रखा गया जिसे लेकर नगरवासी खुश हो सके। बोर्ड बैठक में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारी, मेला श्रावणी छडियान का आयोजन, कस्बे की पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए खराब पड़ी ट्यूबवेलों की मरम्मत, नई लगी ट्यूबवेलों को विद्युत कनेक्शन लगवाकर उन्हें चालू कराना, पेयजल आपूर्ति की लीकेज लाइन की मरम्मत आदि के छिटपुट प्रस्ताव शामिल रहे।

नगर और इलाके को कूडा करकट से मुक्ति दिलाने के लिये डंपिंग यार्ड में लग रहे कूडे के पहाड को ठिकाने लगाने के लिये कोई हलचल बोर्ड बैठक में नही दिखाई पडी। नगर के गंदे पानी को बाहर ले जाकर कस्बे को जल भराव से मुक्ति दिलाने का मुददा भी बोर्ड बैठक में शामिल हुए सभासदों की ओर से नही उठाया गया। पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र के मामले में चौतरफा घिरे चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू ने कहा है कि कस्बे में जो भी विकास कार्य कराए जाएंगे, उन्हें गुणवत्ता पूर्वक संपन्न कराया जाएगा। अपनी समस्याओं को लेकर नगर पालिका में आने वाले नागरिकों को सम्मान देते हुए उनकी समस्याओं का निदान प्राथमिकता से कराया जाएगा।

चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू ने कहा है कि पालिका के सभी कामकाज पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाएंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और नगर एवं इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक मेला श्रावणी छडियान को इसके पुराने वैभव के साथ संपन्न कराया जाएगा। मेला छडियान का पुराना वैभव कुछ दिनों पहले तक घंटाघर से शुरू होता था जो अब सिमटकर चंद कदमों की दूरी पर रह गया है। स्थान की कमी होने की वजह से खेल तमाशे भी मेला स्थल से दूर ही लगाये जाते है। इस बाबत चेयरमैन की ओर से यह नहीं बताया गया है कि चंद कदमों की दूरी तक सिमटकर रहने वाले मेला श्रावणी छडियान का पुराना वैभव किस प्रकार से वापस लौटाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सभासद पुष्पा रानी, रीना, मनीषा, सुमन, अमित कुमार, विशाल तोमर, शगुफ्ता परवीन, संतोष गुर्जर, मनोज कुमार, अमित, विकास कौशिक, प्राची वर्मा, आशीष, हारून, अफ़रोज़, असद खान, अहेतशाम, असमा परवीन, सुरैया, सद्दाम, नूर मोहम्मद, सौरभ जैन, अजय कुमार, दानिश मिर्ज़ा उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top