हरियाणा में गठबंधन नहीं, ठगबंधन सरकार है: अभय

हरियाणा में गठबंधन नहीं, ठगबंधन सरकार है: अभय

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने राज्य की गठबंधन सरकार को 'धोखेबाज ठगबंधन' की संज्ञा देते हुए कहा है कि यह चुनाव जीतने के लिए जनता से झूठे वादे करती है और चुनाव सम्पन्न होते ही उनसे मुकर जाती है।

चौटाला ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने आदमपुर उपचुनाव से पहले ढाणी मोहब्बतपुर गांव के स्कूल का विलय रोकने सम्बंधी पत्र जारी किया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं से वर्चुअल संवाद में इसे अधिकारियों की गलती बताते हुये ऐसा नहीं होने देने का वादा किया था। उन्हाेंने दावा किया कि उप चुनाव खत्म होने के बाद तुरंत बाद स्कूलों के विलय सम्बंधी सूची जारी कर दी गई, जिसमें आदमपुर के 17 स्कूलों के अलावा हांसी, बरवाला, नारनौंद का एक-एक स्कूल शामिल है। उन्हाेंने कहा कि यह सरासर सरकार की वादाखिलाफी है।

इनेलो नेता रविवार रात आदमपुर हलके के खैरमपुर गांव में 'स्कूल बचाओ-शिक्षा बचाओ' कमेटी द्वारा स्कूल में स्टाफ की कमी के चलते राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला के बाहर गत 64 दिन से दिए जा रहे धरने के लिए लगाए गए टेंट के जलने की घटना की भी निंदा की और आरोप लगाया कि यह घिनौना काम कथित तौर राज्य सरकार के इशारे पर किया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top