नई सरकार को लेकर गहमागहमी - नडडा के घर भाजपा नेताओं की बैठक

नई सरकार को लेकर गहमागहमी - नडडा के घर भाजपा नेताओं की बैठक

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना में एनडीए को मिले बहुमत के बाद गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेता चुने जाने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के घर पर बुलाई गई अहम बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के बड़े नेता पहुंच रहे हैं।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की अहम बैठक हो रही है। नई सरकार के गठन को लेकर की जाने वाली तैयारी एवं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बुलाई गई इस बैठक में शामिल होने के लिए निवर्तमान गृहमंत्री अमित शाह एवं निवर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता जेपी नड्डा के घर पहुंचे हैं।

भाजपा नेताओं की इस बैठक में केंद्र में एनडीए की नई सरकार बनाने और उसके स्वरूप तथा शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर चर्चा की जा रही है। उधर जानकारी मिल रही है कि भारत निर्वाचन आयोग आज बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन 4:30 पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात करेगा। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा राष्ट्रपति को निर्वाचित होकर आए नए सांसदों के नाम की सूची सौंपी जाएगी।

निर्वाचन आयुक्त राष्ट्रपति को इस बाबत भी जानकारी देंगे कि लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना के बाद सबसे बड़ी पार्टी या गठबंधन कौन सा है? जिसके पास अपनी सरकार बनाने का बहुमत है और केंद्र में कौन अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहा है।

epmty
epmty
Top