AIMIM प्रवक्ता के मुंह पर युवक ने पोती कालिख- दिया था यह बयान
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता के चेहरे पर एक युवक ने उस समय कालिख पोत दी जब एआईएमआईएम प्रवक्ता खजराना क्षेत्र में नाहर शाह वली दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद परिसर से बाहर निकल रहे थे।
मंगलवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के चेहरे पर एक युवक ने उस समय कालिख पोत दी, जब वह मुस्लिम बहुल खजराना इलाके में नाहर शाह वली की दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद परिसर से बाहर निकल रहे थे। पुलिस उपायुक्त संपत उपाध्याय ने बताया है कि वारिस पठान के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में स्थानीय नागरिक 32 वर्षीय सद्दाम की भूमिका सामने आई है और उसे थाने बुलाकर पूछताछ की गई है। डीसीपी ने बताया है कि एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान के मुंह पर कालिख पोतने के आरोपी सद्दाम को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पहले कालिख पोतने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सद्दाम चाय बनाने के पतीले की कालिख अपने हाथों में लगा कर मौके पर गया था और जैसे ही एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता चादर चढ़ाने के बाद दरगाह परिसर से बाहर निकले तो उन्हें फूल माला पहनाने के बाद सद्दाम ने उनके चेहरे पर कालिख पोत दी। उधर एआईएमआईएम की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर नईम अंसारी ने इस घटना पर रोष जताते हुए बताया है कि उनकी पार्टी ने इस मामले को लेकर खजराना पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि तकरीबन 2 साल पहले एआईएमआईएम के राष्घ्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में दराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था। वारिस पाठन ने बिना नाम लिए कहा कि पर 15 करोड़ (मुस्लमान) है, मगर 100 करोड़ (हिंदुओं) पर भारी पड़ेंगे, ये याद रख लेना।