BJP सांसद की गाड़ी के शीशे चटकाए, दिखाए काले झंडे, कई हिरासत में
हिसार। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे भाजपा सांसद को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सांसद की गाड़ी के शीशे चटका दिए। इस दौरान किसानों की ओर से भाजपा सांसद को काले झंडे भी दिखाए गए। गुस्साए किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी देर तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार को हरियाणा के हिसार में भाजपा सांसद पार्टी की ओर से आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। जहां पहले से ही इकट्ठा हुए किसानों के विरोध का बीजेपी सांसद को सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा सांसद का विरोध करते हुए उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। घटना नारनौल इलाके में होना बताई जा रही है। भाजपा सांसद का विरोध किए जाने की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में किसान मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए भाजपा सांसद को काले झंडे भी दिखाए और उनका विरोध करते हुए वापस जाने को कहा। किसानों ने पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज करने का भी आरोप लगाया है। किसानों ने पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में नारनौल कस्बे के रामायण गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करते हुए थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस सिलसिले में कुछ प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया है।