हापुड़ की तीनों सीटों पर गठबंधन की निकली हवा-इस दल ने बिगाडा खेल

हापुड़ की तीनों सीटों पर गठबंधन की निकली हवा-इस दल ने बिगाडा खेल

हापुड। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में फ़िलहाल गठबंधन उम्मीदवार जनपद की सभी तीनों सीटों पर भाजपा के मुकाबले पिछड़े हुए हैं। सातवें चरण तक की गिनती के बाद बहुजन समाज पार्टी तीनों ही सीटों पर गठबंधन का खेल बिगाड़ रही है। एक सीट पर तो बसपा गठबंधन को पछाडकर दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

बृहस्पतिवार को भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के साथ शुरू हुई उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना में जनपद की 3 सीटों पर सातवें चरण तक की मतगणना में भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी बनी हुई है। हापुड़ विधानसभा सीट पर गठबंधन उम्मीदवार को जहां केवल 12168 वोट हासिल हुए हैं। वही बहुजन समाज पार्टी 21291 वोट हासिल कर गठबंधन को पछाडते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। भाजपा उम्मीदवार 23610 वोटों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। कांग्रेस भी इस विधानसभा सीट पर 816 वोट हासिल करने में सफल रही है। धौलाना विधानसभा सीट पर भाजपा 33381 वोट हासिल कर विपक्ष के ऊपर अपनी भारी बढ़त बनाए हुए हैं। इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी को 10037 वोट प्राप्त हुए हैं तो गठबंधन उम्मीदवार 15144 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी अपनी प्रतिद्वंदी बसपा एवं गठबंधन उम्मीदवारों के मुकाबले कहीं ज्यादा आगे हैं। गठबंधन उम्मीदवार को जहां इस सीट पर 15921 मत हासिल हुए हैं वहीं बसपा का हाथी भी 11821 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर बना हुआ है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 24040 वोट हासिल कर पहले स्थान पर बने हुए है।

Next Story
epmty
epmty
Top