खत्म हुआ सस्पेंस- आएंगे जयंत और होगी गठबंधन की भाईचारा रैली

खत्म हुआ सस्पेंस- आएंगे जयंत और होगी गठबंधन की भाईचारा रैली

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह की खतौली में रविवार को होने वाली भाईचारा जनसभा पर छाये संशय के बादल अब पूरी तरह से साफ हो गए हैं और निर्धारित तिथि एवं समय पर रालोद के मुखिया खतौली आएंगे और भाईचारा जनसभा को संबोधित करेंगे।

शनिवार को काफी गहमागहमी और उठापटक के बाद राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की 18 दिसंबर दिन रविवार को खतौली के नवीन मंडी स्थल पर आयोजित की जाने वाली जनसभा को लेकर प्रशासन एवं गठबंधन के पदाधिकारियों के बीच पैदा हुई असमंजस की स्थिति अब पूरी तरह से समाप्त हो गई है। पहले बताया जा रहा था कि प्रशासन की ओर से चौधरी जयंत सिंह की जनसभा को अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन काफी गहमागहमी और वार्ताओं के दौर के बीच दिखाई गई सूझबूझ के चलते रालोद मुखिया की भाईचारा रैली पर छाए संशय के बादल अब पूरी तरह से साफ हो गए हैं। रविवार को रालोद की अगुवाई में आयोजित की जाने वाली गठबंधन की भाईचारा रैली और जनसभा निर्धारित तिथि और समय पर आयोजित होगी और पार्टी के मुखिया चौधरी जयंत सिंह भी निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत रैली को संबोधित करने के लिए नवीन मंडी स्थल पर पहुंचेंगे। राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया है कि गठबंधन की रैली और जनसभा का कार्यक्रम यथावत है और रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह निश्चित समय पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने विश्वास जताया है कि गठबंधन के सभी साथी नवीन मंडी खतौली की आर्थिक एवं व्यापारिक गतिविधियों में किसी तरह का कोई अवरोध पैदा नहीं करेंगे और जनपद की शांति एवं भाईचारा बनाने के लिए आयोजित की जा रही रैली को सफलता के मुकाम तक पहुंचाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top