मुंह छिपाकर हाजिर हुआ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा

मुंह छिपाकर हाजिर हुआ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सातवें दिन मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो गया है। क्राइम ब्रांच के ऑफिस में पहुंचे आशीष मिश्रा ने रुमाल से अपने मुंह को छिपाकर रखा हुआ था। पिछले दरवाजे से पुलिस आशीष मिश्रा को बैक डोर से पूछताछ के लिये भीतर ले गई है। मौके पर जमा हुई भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाए हुए हैं। डीआईजी और एसपी विजय ढुल मौके पर है। आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी होगी या नहीं इस सवाल का जवाब देने से हर अधिकारी बचता हुआ नजर आ रहा है। आशीष मिश्रा के साथ कौन आया है? इसकी जानकारी भी किसी के साथ साझा नहीं की जा रही है।

शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा दर्जनभर से भी अधिक पेनड्राइव लेकर पुलिस के सामने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि आशीष के पास मौजूद पेन ड्राइव में वह सभी वीडियो है जो उनकी मौजूदगी साबित करेंगे कि घटना के वक्त वह कहां पर थे? आशीष मिश्रा से पूछताछ करने के लिए पुलिस की ओर से तकरीबन 40 सवालों की लंबी फेहरिस्त बनाई गई है। आशीष मिश्रा से यह भी पूछा जाएगा कि वह लखीमपुर में हुई हिंसा के वक्त कहां था? उधर लखीमपुर खीरी में पुलिस लाइन के सामने लोगों की भारी भीड़ का जमावड़ा लगा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि समय-समय पर अपडेट रहते हुए लोगों को जानकारी दी जाएगी। यहां पर भीड़ ना लगाएं। पुलिस अधीक्षक ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी होगी या नहीं? इस बाबत पूरी तरह बचते हुए नजर आए। आशीष मिश्रा के कानूनी सलाहकार अवधेश कुमार ने कहा था कि हम नोटिस का सम्मान करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा से पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि जिस थार जीप ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचला था उसके पीछे निकली फॉर्च्यूनर कार के भीतर आशीष मिश्रा बैठे हुए थे। माना जा रहा है कि अब यह सबूत सामने आने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की मुश्किल है और अधिक बढ़ सकती हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top