वैक्सीनेशन सेंटरों में सन्नाटा चिंताजनक -मेनका

वैक्सीनेशन सेंटरों में सन्नाटा चिंताजनक -मेनका

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी ने बुधवार को कहा कि जिले में कुछ वैक्सीनेशन सेंटरों पर सन्नाटा चिंताजनक है और बगैर शत-प्रतिशत टीकाकरण के कोरोना की तीसरी लहर से निपटना मुश्किल होगा।

अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौर पर आयी मेनका गांधी ने लंभुआ विधानसभा के 12 से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों को अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। शिवगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि बिना शत- प्रतिशत टीकाकरण के हम तीसरी लहर का सामना करने में अक्षम साबित होंगे। पिछले डेढ़ साल के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज, नवोदय विद्यालय, पॉलिटेक्निक स्कूल, कृषि विज्ञान केंद्र,दो मॉडल थाना, 4 ऑक्सीजन प्लांट व 250 सौ करोड़ रुपए की अन्य विकास सौगात सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र को मिली है।

सांसद मेनका गाँधी ने बेलडाड़ी गांव में कहा कि पिछले तीन माह में सुलतानपुर जिले में 10 हजार से अधिक जमीनी विवाद के मामलों का निस्तारण किया गया। ग्राम प्रधान राजस्वकर्मी व वरिष्ठ नागरिकों की मदद से जमीनी विवादों का निस्तारण शीघ्र से शीघ्र करायें। उन्होने कहा कि शून्य विवाद वाले गांव के ग्रामप्रधान को मनचाहा तोहफा दिया जाएगा। जिले में प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों व ग्राम स्तर पर टीकाकरण के शिविर लगाए जा रहे हैं। चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी नागरिकों का इंतजार कर रहे हैं।कई ऐसे स्वास्थ्य केंद्र मिले हैं जहां टीकाकरण कराने वालों की भीड़ लगी है, कई ऐसे भी हैं जहां सन्नाटा भी देखने को मिल रहा है, यह बेहद चिंताजनक है।

उन्होने भदैंया विकास खंड के नरायनपुर एवं अलीपुर गांव में जनता लोगों को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा गरीबों व वंचितों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना व गांवो की खुशहाली हमारी प्राथमिकताओं में है। प्रधानों से गरीबों, वंचितों की मदद बिना भेदभाव करने के लिए कहा। जनता की ईमानदारी से सेवा करना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी व दायित्व होता है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top