कुर्सी छिनते ही बदला नजारा-छापे में एक्स पीएम प्रवक्ता का घर खंगाला
नई दिल्ली। सत्ता की चमक, दमक और हनक क्या होती है इसका पता कुर्सी जाने के बाद ही सही तरीके से लगता है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी नीचे से खिसकते ही उनके प्रवक्ता के मकान पर ताबड़तोड़ छापे मारे गए हैं। हालाकि इस संबंध में किए गए ट्वीट में छापामार कार्यवाही करने वाली एजेंसी का नाम नहीं लिया गया है।
रविवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता डॉक्टर अर्सलान खालिद के आवास पर प्रशासन की ओर से छापामार कार्यवाही की गई है। पीटीआई यानी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की ओर से किये गये ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई है। पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में दावा किया गया है कि डॉक्टर खालिद के परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी छापामार कार्यवाही करने वाली एजेंसी द्वारा जप्त कर लिए गए हैं और अधिकारी उन्हें अपने साथ लेकर चले गए हैं।
हालांकि ट्वीट में पीटीआई ने छापामार कार्यवाही करने वाली एजेंसी का नाम उजागर नहीं किया है। पार्टी ने ट्वीट करके कहा, कि बेहद परेशान करने वाली खबर, प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद के घर पर छापे मारे गये हैं और उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों से सभी फोन ले लिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कभी किसी को अपशब्द नहीं कहा और न ही किसी संस्थान पर हमला किया।