राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अनपढ़ बताने पर भड़का भगवा कैंप- कहीं यह बात

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अनपढ़ बताने पर भड़का भगवा कैंप- कहीं यह बात

उज्जैन। विख्यात कवि कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अनपढ़ बताते हुए वामपंथियों को कुपढ बता डाला है। कुमार विश्वास द्वारा बजट पर बात करते-करते जब यह बात कह दी गई तो मौके पर मौजूद खिलखिलाकर हंस पड़े और उन्होंने कुमार विश्वास के इस बयान पर जोरदार तालियां भी बजाई। अब भाजपा प्रवक्ता ने कुमार विश्वास से कहा है कि यहां पर कथा करने आए हो इसलिए कथा करो। प्रमाण पत्र नहीं बांटो श्रीमान।

दरअसल कवि कुमार विश्वास उज्जैन में राम कथा करने के लिए पहुंचे हैं। कथा करने से पहले जब उनकी सभा में भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री मोहन यादव, बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक पारस जैन समेत महापौर मुकेश टटवाल व कई अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे तो कवि कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी r.s.s. को अनपढ़ बताते हुए वामपंथियों को कुपढ कह डाला। बजट पर बात करते हुए कुमार विश्वास ने जब यह बात कही तो सभा में मौजूद लोग खिलखिला कर हंस पड़े और जमकर तालियां भी बजाई। कुमार विश्वास ने बताया कि तकरीबन तीन-चार साल पहले की बात है जब बजट आने वाला था और मैं अपने घर पर बने स्टूडियो पर खड़ा था।

उसी समय एक बच्चे ने मोबाइल ऑन कर दिया कर दिया, वह बच्चा हमारे साथ काम करने के अलावा संघ में काम करता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में काम करने वाला बच्चा बोला भैया बजट आ रहा है कैसा आना चाहिए। मैंने कहा तुमने तो राम राज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य वाला बजट ही आना चाहिए। इस पर बच्चा बोला कि रामराज्य में बजट कहां होता था।

मैंने कहा समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है एक वामपंथी है जो कुपढ है उन्होंने पढा सब है लेकिन गलत पढा है और एक r.s.s. वाले हैं जिन्होंने कुछ पढ़ा ही नहीं है। यह सिर्फ बोलते हैं कि हमारे वेदों में, मगर देखते नहीं है। भाई कुछ पढ़ भी लो। कुमार विश्वास की यह बात सुनते ही सभा में आए लोगों के भीतर हंसी का फव्वारा चोपड़ा और वह काफी देर तक तालियां बजाकर खिलखिलाते हुए हंसते रहे। अब मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा है कि कथा करने आए हो, इसलिए कथा करो। प्रमाण पत्र नहीं बांटो श्रीमान।

Next Story
epmty
epmty
Top