पछताए डिप्टी सीएम बोले- बहन के खिलाफ पत्नी को चुनाव लड़ाना गलती

पछताए डिप्टी सीएम बोले- बहन के खिलाफ पत्नी को चुनाव लड़ाना गलती

मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने पछतावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ पत्नी सुनेत्रा पवार को इलेक्शन लड़ना एक बड़ी गलती थी। किसी को भी अपने घर के भीतर राजनीति को नहीं घुसने देना चाहिए।।

मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने पर पछतावा करते हुए कहा है कि बहन के मुकाबले पत्नी को इलेक्शन लड़ाना हमारी एक बड़ी गलती थी।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि किसी को भी अपने घर के भीतर राजनीति को नहीं घुसने देना चाहिए।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में जन सम्मान यात्रा निकाल रहे महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने यह बात मंगलवार को मराठी न्यूज़ चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कही है।

उधर डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार के बयान को लेकर चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने कहा है कि मुझे अपने भाई के बयान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top