सपा की सक्रिय बूथ कमेटी गठन की प्रक्रिया शुरू- जिया चौधरी

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की विधानसभा अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारियों की मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि मजबूत सक्रिय बूथ कमैटी गठन की प्रक्रिया को सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने मजबूत बूथ कमेटी गठन को सबसे प्रमुख एजेंडे में रखकर तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया है। सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत व सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,
सपा नेता विनय पाल,सपा नेता साजिद हसन ने मीटिंग में सभी जाति वर्ग के नेताओ को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपकर मजबूत बूथ कमैटी पुनर्गठन करने का आह्वान किया।मीटिंग में निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारियो को प्रत्येक सेक्टर व बूथ स्तर पर पहुंचकर बूथ कमेटी गठन की प्रक्रिया को तेजी से शुरू करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिया चौधरी व संचालन जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया। मीटिंग में निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नोशाद अली, सतबीर त्यागी,सत्यदेव शर्मा, गय्यूर चौधरी प्रधान,मुन्ना ककराला सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।