खतौली क्वीन बनने को राजकुमारी गुरुवार को करेगी पर्चा दाखिल

खतौली क्वीन बनने को राजकुमारी गुरुवार को करेगी पर्चा दाखिल

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के एमएलए विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने की वजह से खतौली सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर एक्स एमएलए की पत्नी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेगी। पर्चा भरने के इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पूर्व एमएलए विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया गया है। खतौली विधानसभा सीट की क्वीन बनने के लिए अब बीजेपी की उम्मीदवार राजकुमारी सैनी गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगी।

बीजेपी उम्मीदवार की कलेक्ट्रेट में पर्चा नामजदगी के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा भरवाने की तैयारियां जोर शोर के साथ की जा रही है और बाकायदा प्रस्ताबकों के नाम भी निर्धारित कर उन्हे समय पर पहुंचने के लिये कहा गया है। उधर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पर उम्मीदवारों की नामजदगी को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मुकम्मल बंदोबस्त किए गए हैं। अभी तक पर्चा दाखिल करने के मौके पर कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा देखने को नहीं मिला है। गुरुवार को यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या कलेक्ट्रेट में बीजेपी उम्मीदवार का पर्चा बिना किसी लावलश्कर के दाखिल किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top