थाना बना जंग का अखाड़ा-थानेदार ने बीजेपी नेता को हड़काया -चला हंगामा
लखनऊ। भाजपा नेता का जब किसी मामले को लेकर थानेदार ने फोन नहीं उठाया तो भाजपा नेता दन-दनाते हुए थाने पहुंच गए और थानेदार की क्लास लेनी शुरू कर दी। लेकिन थानेदार ने जब बीजेपी नेता को हड़काया तो थाने के भीतर हंगामा खड़ा हो गया। अधिकारियों के साथ भाजपा नेता भी थाने में जुट गए। भाजपा नेता जब कार्यकर्ताओं के साथ थाने के भीतर ही धरना देकर जमीन पर बैठ गए तो तकरीबन 6 घंटे तक चली गहमागहमी के बाद थानेदार के खिलाफ समुचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया गया।
दरअसल सोमवार की देर रात भाजपा नेता अभय मिश्रा ने मिर्जापुर के विंध्याचल थाने में थानेदार को फोन किया था। थानेदार ने जब फोन नहीं उठाया तो दोबारा से फोन किया गया। 9 मर्तबा फोन करने के बाद भी जब भाजपा नेता के फोन को तवज्जो नहीं दी गई तो कुछ देर बाद थानेदार ने खुद ही भाजपा पदाधिकारी को फोन करते हुए वार्ता की। इस दौरान थानेदार ने पुलिसिया रौब भी भाजपा पदाधिकारी को दिखा दिया। इससे गुस्साए भाजपा पदाधिकारी दन-दनाते हुए सीधे थाने पहुंचे। जहां थानेदार ने उन्हें फिर से खरी खोटी सुना दी। थाना प्रभारी ने संतोषजनक उत्तर देने की बजाय कहा कि आपसे जो होता हो कर लीजिए। यह बात सुनते ही बीजेपी नेता अभय मिश्रा का पारा चढ गया और वह अपने समर्थकों के साथ थाने के भीतर ही जमीन पर धरना देकर बैठ गए।
थाने में धरना होने की जानकारी प्राप्त होते ही भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनोज श्रीवास्तव दलबल के साथ थाने पर जा पहुंचे। इसी बीच अधिकारी भी मामले की जानकारी पाकर थाने में पहुंच गये। उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा कि यदि इस मामले में कार्यवाही नहीं की जाती है तो बात दूर तक जाएगी। खरी-खरी सुनने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। थाने पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम और सीओ ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए आपस में विचार-विमर्श किया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने 24 घंटे के भीतर थाना थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने का भरोसा देकर मामले को शांत कराया।