इलियास के चुनाव को बढ़त - सलमानी समाज के लोगों ने दिया समर्थन

इलियास के चुनाव को बढ़त - सलमानी समाज के लोगों ने दिया समर्थन

शाहपुर। कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी इलियास कुरैशी का आसिफ सलमानी के नेतृत्व में सलमानी समाज के लोगो ने भव्य स्वागत किया और चुनाव में समर्थन देने का वादा भी किया।


अभी नगर पंचायत चुनाव की अधिसूचना होना बाकी है लेकिन शाहपुर कस्बे में अध्यक्ष पद के लिए कई प्रत्याशियों की भी जोर आजमाइश जारी है। इसी कड़ी में हाजी इलियास कुरैशी को आज सलमानी समाज के कुछ लोगों ने बुलाकर समर्थन देने का वादा किया। हकीम हबीब सलमानी के निवास स्थान पर आयोजित सलमानी समाज की मीटिंग में आसिफ सलमानी, इरफान सलमानी, शकील सलमानी, अखलाक सलमानी आदि ने शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी इलियास कुरैशी को मोहल्ला कस्सावान स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया और अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी तरफ से समर्थन देने का वादा किया।


इस दौरान युवाओं ने इलियास कुरैशी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इलियास कुरैशी के साथ हाजी मुदा, महबूब कुरैशी, हाजी शमीम, कालू, महबूब मेंबर, इकबाल उर्फ बालू कुरेशी, शाहिद कुरैशी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।




Next Story
epmty
epmty
Top