थम नहीं रहा हार से मचा हाहाकार-इस दल ने की प्रदेश व जिला इकाइयां भंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में तमाम कोशिशों के बावजूद लचर प्रदर्शन करने वाली ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन अर्थात एआईएमआईएम की प्रदेश एवं जिला स्तर की सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है। पार्टी के प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों की 20 से 23 मार्च 2022 तक चली चार दिवसीय समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है।
बृहस्पतिवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की ओर से बताया गया है की पार्टी की चार दिवसीय समीक्षा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किए जाने के बाद पार्टी की प्रदेश एवं जिला स्तर की सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से 103 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे गए थे। लेकिन तमाम दौडभाग और लगाई गई तिकडमों के बाद भी उत्तर प्रदेश की इन सीटों में से एक भी सीट पर उसे कामयाबी हाथ नहीं लग सकी है।
इससे पहले वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी ए आई एम आई एम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था। हालांकि उत्तर प्रदेश में अपने पांव जमाने की कोशिशों में पार्टी मुखिया असदुदीन औवेसी को इस बार अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद निराशा के अलावा और कुछ हाथ नहीं लग सका है।